PM Modi: भाजपा का मिशन दक्षिण भारत, पीएम मोदी करेंगे दौरा; केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में करेंगे चुनाव प्रचार

0
32
File Photo

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और दक्षिण में अपनी पकड़ तेज करने के लिए भाजपा प्रचार में लग गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु में पार्टी के अभियानों की अगुवाई करेंगे। बता दें कि भाजपा को अभी तक दक्षिण में बड़ी बड़त नहीं मिल पाई है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, पीएम मोदी सुबह साढ़ दस बजे केरल के पथानामथिट्टा पहुंचेंगे, जहां भाजपा के राज्य प्रमुख के सुरेंद्रन उनका स्वागत करेंगे। इसके अलावा पार्टी के केरल प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, राज्य महासचिव जॉर्ज कुरियन और पथानामथिट्टा जिला अध्यक्ष वीए सूरज भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री यहां एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। इस बैठक में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, बैठक में एनडीए के लोकसभा सांसद वी मुरलीधरन, अनिल के एंटनी, शोभा सुरेंद्रन और बैजू कलासाला भी शामिल होंगे। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरन की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल भी इस बैठक में मैजूद रहेंगी। बता दें कि पद्मजा वेणुगोपाल ने हाल ही में कांग्रेस से नाता तोड़ लिया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु में इस साल पहली बार भाजपा बिना किसी गठबंधन के है। दरअसल, भाजपा के राज्य प्रमुख के. अन्नामलाई को लेकर विवाद के बीच पिछले साल अन्नाद्रमुक ने भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए से गठबंधन तोड़ ली थी। पीएम मोदी आज कन्याकुमारी में प्रचार करेंगे। यहां भाजपा की मजबूत उपस्थिति है। लोकसभा चुनाव से पहले ही पार्टी यहां पीएमके और अभिनेता विजयकांत की डीएमडीके को लुभाने की कोशिश में लगी हुई है। तमिलनाडु में भाजपा लगातार वंशवाद की राजनीति और भ्रष्टाचार को लेकर डीएमके पर निशाना साध रही है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी आज तेलंगाना में भी प्रचार करेंगे। वह आज शाम मल्काजगिरी में एक रोड शो में शामिल होंगे। इस दौरान उनके साथ पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार एटाला राजेंदर और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी शामिल होंगे। रोड शो के कारण पुलिस ने आम लोगों के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। रोड शो खत्म होने तक कुछ इलाके जनता के लिए प्रतिबंधित रहेंगे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी राजभवन में रात गुजारने के बाद कल नगरकुरनूल में एक बैठक में शामिल होंगे। रविवार को प्रधानमंत्री चिलकलुरिपेटा में भाजपा-टीडीपी और जनसेना की संयुक्त बैठक में शामिल होंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here