आलिया भट्ट बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में से एक हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान हासिल की है। वहीं, आज आलिया अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था। आलिया भट्ट बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर महेश भट्ट और ब्रिटिश एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आलिया ने महज पांच साल की उम्र में अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने पिता के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म संघर्ष (1999) में काम किया था। 1999 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, प्रीति जिंटा और आशुतोष राणा की फिल्म ‘संघर्ष’ में भी देखा जा चुका है। इस फिल्म में उन्होंने प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था। उस समय आलिया सिर्फ 6 साल की थीं।
सूत्रों की माने तो, एक्ट्रेस ने साल 2012 में आई करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में बतौर लीड रोल करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। आलिया ने हाईवे, 2 स्टेट, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, उड़ता पंजाब, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, राजी, हाईवे, गंगूबाई काठियाड़ी और गली बॉय जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं, फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए 2023 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें