अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। इसमें उनकी जोड़ी विजय वर्मा के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। 5 मार्च को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। मिली जानकारी के अनुसार, अब फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ आज यानि 15 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।
बता दें कि, इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है। होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म अनुजा चौहान की क्लब यू टू डेथ पर आधारित है और पंकज के साथ सारा का पहला सहयोग है। दरअसल, वह फिल्म में विजय वर्मा के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं और उनकी शानदार केमिस्ट्री लोगों का ध्यान खींच रही है।
मीडिया की माने तो, इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर और पंकज त्रिपाठी जैसे दिग्गज सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा टिस्का चोपड़ा भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म की कहानी दिल्ली में हुए एक मर्डर के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसकी पड़ताल पुलिस बने पंकज करते हैं। नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, मुबारक हो- यह रहस्य अब आपको सुलझाना है! 👀🔎 मर्डर मुबारक देखें, अब स्ट्रीमिंग, केवल नेटफ्लिक्स पर!
Mubarak ho- this mystery is now yours to solve! 👀🔎
Watch Murder Mubarak, now streaming, only on Netflix! pic.twitter.com/ZrN92A6axk— Netflix India (@NetflixIndia) March 15, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरेंं