आज भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने फ्रेंच गयाना के कौरू से संचार उपग्रह जीसैट-24 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। इसरो ने जीसैट-24 का निर्माण न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के लिये किया है। 4180 किलोग्राम वजन वाला जीसैट-24 जो 24 केयू बैंड का संचार उपग्रह है पूरे भारत में डीटीएच ऐप की जरूरतें पूरी करेगा। अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधारों के बाद न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड का यह पहला मांग आधारित संचार उपग्रह मिशन है। अंतरिक्ष विभाग के अंतर्गत एनएसआईएल भारत सरकार की कंपनी है जिसने समूची उपग्रह क्षमता टाटा प्ले को लीज पर दी है।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @Arianespace