बॉलीवुड अभिनेता और सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा पिछले लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘रुस्लान’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ‘अंतिम’ के बाद आयुष एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक्शन करते दिखेंगे। बता दें कि, कुछ दिन पहले निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया था, जो जबरदस्त एक्शन से भरपूर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, फिल्म 26 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में आयुष के अलावा जगपति बाबू, सुश्री मिश्रा और विद्या मालवडे भी अहम भूमिकाओं भी नजर आएंगे। करण ललित बुटानी फिल्म ‘रुस्लान’ का निर्देशन करने वाली हैं तो वहीं राधामोहन फिल्म के निर्माता हैं।
AAYUSH SHARMA – SUSHRII: ‘RUSLAAN’ NEW POSTER IS HERE… 26 APRIL RELEASE… After positive feedback to #RuslaanTeaser, Team #Ruslaan unveils #NewPoster featuring the lead actors: #AayushSharma and #SushriiMishraa.#Ruslaan also features #JagapathiBabu and #VidyaMalavade with… pic.twitter.com/bFmhrfOxz6
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 16, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरेंं