जेईई मेन जून 2022 आज से शुरू हो रही है

0
212

संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा- जेईई मेन जून 2022 आज से शुरू हो रही है। राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी देश के 501 शहरों और देश के बाहर 22 शहरों में स्थित विभिन्‍न केन्‍द्रों में 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून को परीक्षा संचालित करेगी। राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी साझा विश्‍वविद्यालय प्रवेश परीक्षा- सीयूईटी-अंडर ग्रैजुएट देश के 554 शहरों और बाहर के 13 शहरों में 15 जुलाई से संचालित करेगी। सीयूईटी अंडर ग्रैजुएट प्रवेश परीक्षा 15, 16, 19, 20 जुलाई और 4, 5, 6, 7, 8 और 10 अगस्‍त को कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा – सी बी टी प्रणाली से होगी। करीब ग्‍यारह लाख से अधिक अभ्यार्थियों ने सीयूईटी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। मार्च में विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्‍यक्ष जगदीश कुमार ने घोषणा की थी कि 45 केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी की परीक्षा में प्राप्‍त अंक अनिवार्य रूप से मान्‍य होंगे तथा केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय अपने लिए न्‍यूनतम पात्रता मानदण्‍ड निर्धारित कर सकते हैं। 44 केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालयों, 12 राज्‍य विश्‍वविद्यालयों, 11 डीम्‍ड विश्‍वविद्यालयों और 19 निजी विश्‍वविद्यालयों ने अकादमिक वर्ष 2022-23 के लिए अंडर ग्रैजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी में शामिल होने का आवेदन किया है।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here