महाराष्‍ट्र: दत्तात्रेय होसबाले फिर से चुने गए RSS के महासचिव, 2027 तक होगा कार्यकाल

0
64

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने रविवार को ‘सरकार्यवाह’ (महासचिव) पद के लिए दत्तात्रेय होसबाले को फिर से चुना। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, होसबले 2021 से ‘सरकार्यवाह’ के रूप में कार्यरत हैं, आरएसएस ने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर कहा गया है कि उन्हें 2024 से 2027 की अवधि के लिए इस पद पर फिर से चुना गया है।

मीडिया की माने तो, आरएसएस सरकार्यवाह चुनने के बाद दत्तात्रेय ने कहा कि, उन्हें फिर से इस पद के लिए चुने जाने पर सभी को धन्यवाद। आगे भी संघ की परंपरा के मुताबिक काम करने की कोशिश जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘संघ का काम काम बढ़ने की वजह से शाखाएं बढ़ रही है इस बार प्रतिनिधि ज्यादा आए थे, इसलिए नियमित भवन में नहीं बल्कि मैदान में पंडाल लगाकर बैठक ली गई।

दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, ”संघ लोगों के दिलों में उतर रहा है और समाज में संघ का प्रभाव भी बढ़ रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ‘अक्षत वितरण’ के दौरान देशभर में जिस तरह से लोगों ने हमारा स्वागत किया, उससे देश का माहौल पता चलता है। राम मंदिर भारत की सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है। श्री राम देश की सभ्यतागत पहचान हैं, यह बात बार-बार सिद्ध हुई है और 22 जनवरी को भी सिद्ध हुई। लगभग 20 करोड़ घरों तक पहुंच चुकी है। आरएसएस हो या हमारी विचारधारा वाले लोग, ये भारत के इतिहास में एक रिकॉर्ड है कि सिर्फ 15 दिन में ऐसा हुआ है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here