अजय देवगन आजकल अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘शैतान’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है। दर्शक अजय की आगामी फिल्म ‘मैदान’ का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसका ट्रेलर 7 मार्च को रिलीज किया गया था। मीडिया की माने तो, अब अजय ने ‘मैदान’ का पहला गाना ‘मिर्जा’ जारी कर दिया है, जिसे ऋचा शर्मा और जावेद अली ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोले मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।
जानकारी के अनुसार, ‘मैदान’ 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके निर्देशन की कमान अमित शर्मा ने संभाली है तो वहीं बोनी कपूर इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की कहानी अमन राय और अतुल शाही ने लिखी है। ‘मैदान’ की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का ‘स्वर्ण युग’ कहा जाता है।
Khushi ka maahol bann gaya hai, kyunki ghar aa gaya hai #Mirza 🥰🥰#Mirza – Song Out Now
🔗 https://t.co/cVI66snlUf #Maidaan – releasing this eid ⚽️@ajaydevgn #PriyamaniRaj @raogajraj @BoneyKapoor @ZeeStudios_ @iAmitRSharma @arrahman @BayViewProjOffl @freshlimefilms… pic.twitter.com/JP6UHUdyT1
— BayViewProjectsLLP (@BayViewProjOffl) March 18, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें