ऑनर ने अपने मैजिक 6 स्मार्टफोन सीरीज के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए दो नए और यूनिक मोबाइल्स की पेशकश की है। जानकारी के अनुसार, यह Honor Magic 6 Ultimate और Honor Magic 6 RSR Porsche Design नाम से आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च हुए हैं। फोंस में खूबसूरत डिजाइन, 24जीबी तक रैम, 5600mAh बैटरी, 6.8 इंच LTPO OLED डिस्प्ले, 80W वॉट फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स हैं।
Honor Magic 6 Ultimate और Honor Magic 6 RSR Porsche Design की कीमत
Honor Magic 6 Ultimate के 16GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत 6,999 युआन यानी करीब 80,645 रुपये है। फोन का 16GB रैम+1TB स्टोरेज मॉडल 7,699 युआन यानि की लगभग 90,603 रुपये का है। यह ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में आता है।
Honor Magic 6 RSR Porsche Design डिवाइस के 24GB रैम और 1TB स्टोरेज की कीमत 9,999 युआन करीब 1,15,216 रुपये है। यह एगेट ग्रे और फ्रोजन बेरी पिंक जैसे दो कलर में आता है। जबकि दोनों फोंस की सेल 22 मार्च से शुरू होगी।
Honor Magic 6 Ultimate के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले:Honor Magic 6 Ultimate में 8-इंच LTPO OLED डिस्प्ले है जो 2800×1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 4320Hz PWM डिमिंग रेट, 5000 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।
- प्रोसेसर:यह मोबाइल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है।
- स्टोरेज:स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज दिया गया है।
- कैमरा:फोन में सुपर डायनामिक ईगल आई कैमरा है और यह LOFIC इमेज सेंसर से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP सेकेंडरी सेंसर और 5x से 100x जूम वाला 180MP टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। जबकि फ्रंट पैनल पर 50MP का 3D ToF सेंसर मौजूद है।
- बैटरी:स्मार्टफोन में यूजर्स को 5600mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 80W वायर्ड चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
- अन्य:अन्य फीचर्स की बात करें तो मोबाइल में पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग, 5G, डुअल डायरेक्शनल सैटलाइट कम्युनिकेशन जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।
Honor Magic 6 RSR Porsche Design के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: Honor Magic 6 RSR Porsche Design फोन में यूजर्स को 6.80-इंच का OLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 19.69:9 आस्पेक्ट रेश्यो, FHD+ रिजॉल्यूशन, ऑनर ओएसिस आई प्रोटेक्शन स्क्रीन तकनीक, 4320 Hz PWM डिमिंग रेट और 1800 निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है।
- प्रोसेसर: Honor Magic 6 RSR डिवाइस में भी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का उपयोग किया गया है।
- स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में यह डिवाइस अन्य मॉडल से ज्यादा यानी 24GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
- कैमरा: इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें OIS के साथ 50MP वाइड-एंगल कैमरा, OIS के साथ 180MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मौजूद है।
- बैटरी: डिवाइस में 5600mAh की बैटरी है जो 80W ऑनर सुपरचार्ज तकनीक और 66W वायरलेस सुपरचार्ज सपोर्ट से लैस है।
- अन्य: मोबाइल में यूजर्स को डीटीएस एक्स अल्ट्रा साउंड इफेक्ट, स्टीरियो स्पीकर, आईपी68 रेटिंग, अल्ट्रा डायनामिक वेरिएबल ईगल आई H9800 सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें