मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन यानी आईपीएल 2024 का आगाज आज शुक्रवार 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मैच गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके टीम जहां अपने खाते में एक और खिताब जोड़ना चाहेगी तो आरसीबी अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में होगी।
बता दें कि, CSK vs RCB के बीच आईपीएल 2024 का पहला 22 मार्च यानी शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2024 का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 8:00 से शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा। CSK vs RCB के बीच आईपीएल 2024 के पहले मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओ सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं।
सीएसके और आरसीबी के बीच आईपीएल इतिहास में अबतक कुल 31 मैच खेले गए हैं जिसमें गत चैंपियन सीएसके ने 20 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी की टीम 10 मैच ही जीत सकी है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। इस तरह धोनी की टीम का पलड़ा आरसीबी की तुलना में भारी नजर आ रहा है। हालांकि टी20 क्रिकेट में एक गेंद से पासा पलट जाता है, इसलिए इस प्रारूप में यह कहना कठिन होता है कि कौन सी टीम मुकाबले को जीत सकती है।
टीमें:
चेन्नई सुपर किंग्सः रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, महेंद्र सिंह धोनी, मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठार्कुर, दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरुः विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें