जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने चीन में अपनी नए मिड रेंज स्मार्टफोन OnePlus Ace 3V को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि इस फोन तो अन्य मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसका नाम वनप्लस नॉर्ड 4 होगा। जानकारी के अनुसार, इस डिवाइस को 1,999 युआन यानी लगभग 23,400 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वनप्लस के इस डिवाइस को चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है और इसकी बिक्री 25 मार्च से शुरू होगी। इसके भारत सहित वैश्विक बाजारों में वनप्लस नॉर्ड 4 के रूप में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके अलावा फोन को दो कलर ऑप्शन- टाइटेनियम ग्रे और मैजिक पर्पल सिल्वर में पेश किया गया है।
डिजाइन
OnePlus Ace 3V पहले से नए तरह के पिल शेप कैमरा मॉड्यूल के साथ आया है। इसमें रिंग एलईडी फ्लैश भी है। फोन के राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन है। लेफ्ट साइड पर अलर्ट स्लाइडर दिया गया है। फ्रंट पर पंच होल डिस्प्ले है। इसके साथ यह पानी और धूल से बचाव वाली IP65 रेटिंग से लैस है। इसके लिए यूजर्स को मैजिक पर्पल सिल्वर और टाइटेनियम एयर ग्रे जैसे दो कलर मिलते हैं।
डिस्प्ले
वनप्लस ऐस 3वी में 6.74 इंच का बड़ा फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया गया है इस पर 1.5K 2772×1240 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 2160Hz PWM डिमिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। यह गीले हाथों से फोन का उपयोग करने के लिए रेन टच तकनीक और बढ़िया स्क्रीन एक्सपीरियंस के लिए 2,150 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है।
प्रोसेसर
वनप्लस ऐस 3वी स्मार्टफोन में यूजर्स को लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। यह इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन है। इसमें प्रमुख एआई फीचर्स भी मिलेंगे। चिपसेट को लेकर बता दें कि यह 4 नैनोमीटर प्रोसेस पर काम करता है साथ ही 2.8 GHz की हाई क्लॉक स्पीड देता है। हीटिंग से बचने के लिए एयरोस्पेस-ग्रेड वीसी कूलिंग सिस्टम भी लगाया गया है।
स्टोरेज
वनप्लस ऐस 3वी डाटा सेव करने के लिए तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है जिसमें टॉप मॉडल 16GB LPDDR5x रैम + 512GB UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। यानी कि डिवाइस में सुपर फास्ट स्पीड, इजी गेमिंग सहित एक साथ कई एप्प आसानी से चलाने पर कोई दिक्कत नहीं होगी।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए OnePlus Ace 3V में डुअल रियर कैमरा सेटअप रिंग LED फ्लैश के साथ लगाया गया है। इसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी लेने, रील बनाने, मीटिंग अटेंड करने या अन्य कामों को आसान करने के लिए 16MP का फ्रंट सेंसर है।
बैटरी
OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन को इसकी बैटरी भी बेहद खास बनाती है इसमें यूजर्स को 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। ब्रांड का दावा है कि यह फोन 1.86 दिन का बैकअप दे सकता है।
ओएस
ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में नया मोबाइल फोन एंड्रॉइड 14 आधारित ColorOS 14 के साथ मिलकर काम करता है। इसमें तीन साल के ओएस अपडेट और चार साल के सुरक्षा अपडेट दिए जाएंगे।
अन्य
वनप्लस ऐस 3वी में कनेक्टिविटी के लिए डुअल गेमिंग एंटीना, वाईफाई, एनएफसी, आईआर कंट्रोल, डुअल सिम 5जी, फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 रेटिंग जैसे कई ऑप्शन दिए गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें