इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 7वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रन से हराते हुए इस सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। सूत्रों के अनुसार, एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए। जवाब में GT की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 143/8 का स्कोर ही बना सकी।
मीडिया की माने तो, गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। चेन्नई ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए उसके गेंदबाजों ने गुजरात की मजबूत बैटिंग के सामने कमाल का प्रदर्शन किया। मुस्तफिजूर रहमान, दीपक चाहर और तुषार देशपांडे सहित सभी गेंदबाजों ने गुजरात के बल्लेबाजों को बांधे रखा। चाहर , मुस्तफिजूर और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए। मथीसा पथिराना और डेरेल मिचेल को 1-1 सफलता मिली। गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा और डेविड मिलर ने 21-21 रन बनाए। विजय शंकर 12 और अजमतुल्लाह ओमरजई 11 रन बनाकर आउट हुए। राहुल तेवतिया 6 और राशिद खान 1 रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव 10 और स्पेंसर जॉनसन 5 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरेंं