इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (50) जड़ा। मीडिया की माने तो, यह उनके IPL करियर का 8वां और मौजूदा सीजन का पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 29 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी की बदौलत ही KKR ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इसके साथ ही उन्होंने IPL में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए।
जानकारी के अनुसार, पहले बैटिंग करते हुए मेजबान बैंगलुरु ने 183 रनों का टारगेट सेट किया था। इस लक्ष्य को KKR ने बड़ी ही आसानी से 17वें ओवर में हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ ही अंक तालिका में भी कोलकाता को बड़ा फायदा हुआ है और टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। KKR ने दिखाया कमाल का खेल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने कमाल की शुरुआत की। पहले विकेट के लिए फिलिप साल्ट और सुनील नरेन ने 86 रनों का पार्टनरशिप की। जिस रफ्तार से ये ओपनिंग जोड़ी आगे बढ़ रही थी, वह कमाल की थी। मगर, तभी मयंक डागर ने RCB की वापसी कराते हुए सुनील नरेन को 47(22) पर चलता किया। लेकिन, तब तक नरेन एक इम्पैक्टफुल इनिंग खेल चुके थे, जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके भी जड़े। वहीं, फिलिप साल्ट 30(20) रन पर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर ने 50(30) अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद श्रेयस अय्यर 39(24) और रिंकू सिंह 5(5) के नाबाद स्कोर के साथ कोलकाता को लक्ष्य के पार पहुंचाया। इस तरह KKR की टीम ने सिर्फ 16.5 ओवर्स में ही 186/3 का स्कोर चेज कर लिया। अब प्वॉइंट्स टेबल में कोलकाता की टीम 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें