मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम इंदौर की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद फैक्ट्री में धमाके भी हुए। पूरी फैक्ट्री धूं-धूं कर जल रही है। आग लगने के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाते ही दमकल की कई गाड़ियां भेजी गई हैं। यह हादसा स्याही बनाने वाली एक फैक्ट्री में हुआ। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें धमाके की आवाज सुनी जा सकती है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां और बुलडोजर भेजे गए हैं।
बता दें कि, इंदौर अग्निशमन विभाग ने बताया, ‘हम लोगों को शाम यह जानकारी मिली की पोलो ग्राउंड में कोई केमिकल फैक्ट्री है जिसमें आग लग गई है। हमने तत्काल दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा। आग पर काबू पा लिया गया है। यह फैक्ट्री स्याही बनाने वाली है। फैक्ट्री में केमिकल रखा हुआ था। आग लगने के बाद विस्फोट भी हुआ है।’
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh: Fire breaks out in an ink factory. Fire tenders present on the spot. pic.twitter.com/DKoUt10uhS
— ANI (@ANI) March 30, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें