Japan Earthquake: जापान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 6.1 की तीव्रता से कांपी धरती

0
39

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। झटके मंगलवार को उत्तरी जापान के इवाते और आओमोरी प्रान्त में महसूस किए गए। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र इवाते प्रान्त का उत्तरी तटीय हिस्सा था। इससे पहले, नए साल पर पश्चिमी जापान में आए सिलसिलेवार भूकंप में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान कई इमारतें, वाहन तथा नौकाएं भी क्षतिग्रस्त हो गईं थीं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने भूकंप के खतरे को देखते हुए चेतावनी जारी कर कुछ क्षेत्र में लोगों को अपने घरों से दूर रहने को कहा था। एक जनवरी को इशिकावा प्रांत और आसपास आए भूकंप के करीब 100 झटकों में सर्वाधिक 7.6 तीव्रता का भूकंप भी शामिल था। इसके बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, उत्तरी जापान के इवाते और आओमोरी प्रांत में मंगलवार (2 मार्च) को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र इवाते प्रांत का उत्तरी तटीय हिस्सा था। जापान के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का सेंटर इवाते प्रांत का उत्तरी तटीय हिस्सा था।

मीडिया की माने तो जापानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल अभी तक इस भूकंप से नुकसान की कोई सूचना नहीं है। मौसम विभाग ने सुनामी को लेकर भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, इसलिए लोग राहत की सांस ले रहे हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरेंं

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here