मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने मंगलवार सुबह एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल दागी। जापान की सेना के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरिया ने जापान सागर की ओर एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (आईआरबीएम) दागी। यह मिसाइल जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर पानी में जाकर गिरी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर 52 मिनट पर एक मिसाइल दागी। फिलहाल, विमान या जहाजों को नुकसान पहुंचने की कोई रिपोर्ट नहीं है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, गौरतलब है कि उत्तर कोरिया की तरफ से एक के बाद एक मिसाइल दागने के यह अभ्यास दक्षिण कोरिया के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के उस दावे के बाद आए हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर कोरिया एक इन्टरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) दाग सकता है। यह उत्तर कोरिया का इस साल का तीसरा बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण है। सियोल स्थित समाचार एजेंसी का कहना है कि दक्षिण कोरिया के सैन्य अधिकारियों को संदेह है कि यह मिसाइल हाइपरसोनिक वारहेड से लैस थी, जिसने पूर्वी सागर में गिरने से पहले लगभग 570 किलोमीटर की दूरी तय की थी।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि मंगलवार सुबह 6.53 बजे उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से एक मिसाइल दागने की जानकारी मिली है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। हमने निगरानी बढ़ा दी है। इसके साथ ही अमेरिका और जापान के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, मिसाइल दागने की खबर की पुष्टि करते हुए टोक्यो ने तटरक्षक पोतों से सतर्क रहने को कहा है। साथ ही किसी संदिग्ध चीज को देखने पर तुरंत संपर्क करने का आदेश दिया गया है। वहीं, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया इस साल बार-बार बैलिस्टिक मिसाइलें दाग रहा है। यह क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरेंं