भिलाई की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक दिखाई दी आग की लपटे

0
107

शहर के भिलाई इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है। दुर्ग में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोगोंं में दशहत फैल गई। वहीं आनन-फानन में लोगों ने स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को आग लगने के मामले की जानकारी दी। वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फिलहाल अभी भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

मीडिया की माने तो, आग लगने के की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। वहीं मौके पर पहुंचे सिटी एसपी हरीश पाटिल ने बताया कि ये एक ऑयल पेंट की फैक्ट्री है। यहां पर एक टैंकर आया हुआ था। इसी दौरान आगे-पीछे करने की वजह से किसी तरह से चिंगारी उत्पन्न हुई। इसके बाद पहले तो टैंकर में आग लगी और फिर आग का दायरा बढ़ता गया। देखते ही देखते आग ने पूरी केमिकल फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। यहां के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here