मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक कपड़े की दुकान में आग लगने से ऊपरी मंजिल पर रहने वाले एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। हादसा बुधवार देर रात को हुआ। आग लगने से इलाके में धुएं का बड़ा गुबार पैदा हो गया। जब आग लगी तो ऊपरी मंजिल पर लोग सो रहे थे। उन्हें नीचे आने का मौका ही नहीं मिला। नतीजतन सातों लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और उन्होंने आग पर काबू पाया।
मीडिया की माने तो, पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने बताया कि 3 मंजिला इमारत में आग लगी, जिसके बाद धुआं ऊपर की मंजिलों पर पहुंच गया।उन्होंने बताया कि गहरी नींद में सो रहे परिवार को आग लगने की भनक नहीं लगी और दम घुटने से सभी की मौत हो गई।मौके पर पहुंचकर अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
#WATCH महाराष्ट्र: औरंगाबाद के छत्रपति संभाजीनगर के छावनी इलाके में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/XPP0YSewyf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें