प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि केन्द्र सरकार असम में बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। पिछले कुछ दिनों से असम के कई हिस्सों में भारी वर्षा के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है । श्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा कि सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात हैं और वे बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने तथा उन्हें सहायता प्रदान करने का काम कर रहे हैं। वायुसेना ने लोगों को बाहर निकालने के लिए ढ़ाई सौ से ज्यादा छोटी उडानें संचालित की हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्व सरमा, असम सरकार के मंत्री तथा अधिकारी इन जिलों में चौबीसो घंटें काम कर रहे हैं और बाढ़ प्रभावितों को मदद पहुंचा रहे हैं। उन्होंने लोगों की सुरक्षा की कामना की और हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया ।
courtesy newsonair |