निर्देशक और निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्मों का उत्साह दर्शकों के बीच अलग ही होता है। उनके करियर की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर भी दर्शक काफी उत्साहित हैं। इस सीरीज का प्रीमियर 1 मई, 2024 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। मीडिया की माने तो, ‘सकल बन’ के बाद अब निर्माताओं ने ‘हीरामंडी’ का दूसरा गाना ‘तिलस्मी बाहें’ जारी कर दिया है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा नशे में झूमती नजर आ रही हैं। उनकी अदाएं वाकई काबिले-तारीफ हैं।
जानकारी के अनुसार, ‘तिलस्मी बाहें’ को शर्मिष्ठा चटर्जी ने अपनी आवाज दी है। भंसाली ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस गाने को पसंद करेंगे। यह कोई मुजरा नहीं है। यह उस तरह का गाना है, जिसे हम लता जी और आशा जी की आवाज में सुनकर बड़े हुए हैं। हिंदी सिनेमा में मुजरा या तो दुखद है या मोहक। मैं इस सोच से बाहर निकलना चाहता था।” इसमें मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जैसी अभिनेत्रियां हैं।
SANJAY LEELA BHANSALI – NETFLIX: ‘HEERAMANDI’ NEW SONG ARRIVES… #TilasmiBahein – featuring #SonakshiSinha from #SanjayLeelaBhansali’s debut web series #HeeramandiTheDiamondBazaar – is out now.
This creation is composed by #SLB under #BhansaliMusic.
🔗: https://t.co/Hnp4T3Cmcx pic.twitter.com/cF5MZzFo2m— taran adarsh (@taran_adarsh) April 3, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें