प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वे जमुई से चुनावी शंखनाद करेंगे। खैरा में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा से बिहार में NDA के चुनावी रैलियों की शुरुआत हो जाएगी। जमुई से लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती NDA के प्रत्याशी हैं। प्रधानमंत्री गठबंधन के उम्मीदवार की जीत को सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे। यहां से प्रधानमंत्री के संबोधन का असर सिर्फ जमुई ही नहीं, बल्कि पड़ोसी संसदीय क्षेत्र नवादा, गया और मुंगेर पर भी पड़ेगा। एक साथ वो 4 लोकसभा क्षेत्र की जनता को साधेंगे। सीएम नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
मीडिया की माने तो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत जमुई में एक चुनावी रैली को संबोधित कर करेंगे जो चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में उनकी पहली रैली होगी। केंद्र में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए मशक्कत कर रहे मोदी वहां दोपहर में रैली को संबोधित करने वाले हैं। बता दें कि, पीएम करीब 11:10 पर सुबह देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यहां से 11:50 पर जमुई के खैरा जाएंगे, 11:55 पर मंच पर मौजूद होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 12:12 से 12:45 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा, दोपहर 1:00 देवघर के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, दोपहर 1:40 पर दिल्ली के लिए देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें