इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 7 अप्रैल को खेला जाएगा। जानकारी के अनुसार, दोनों टीमें इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। MI ने 3 मुकाबले खेले हैं और उन्हें सभी मैच में हार मिली है। वह अंक तालिका में आखिरी पायदान पर हैं। DC 4 मैच में 1 जीत के साथ 9वें स्थान पर है। मैच भारतीय समय अनुसार 3:30 बजे शुरू होगा।
बता दें कि, मुंबई को मैच में वापसी करने के लिए जीतना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि हार्दिक पंड्या (कप्तान) की टीम ने अभी तक अपने तीनों मैच गंवाए हैं और वह प्वाइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर है। वहीं दिल्ली की स्थिति भी अच्छी नहीं है तथा चार मैच में एक जीत से वह 10 टीमों की तालिका में नौवें स्थान पर है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में 33 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें से 18 मौकों पर मुंबई इंडियंस मैच जीती है और दिल्ली कैपिटल्स ने उनमें से 15 बार जीत हासिल की है। वहीं, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में वानखेड़े स्टेडियम में आठ बार एक-दूसरे का सामना किया है; MI ने उनमें से पांच जीते और DC ने तीन जीते।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे