मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के बोकारो जिले में स्थित बोकारो स्टील प्लांट में शनिवार सुबह अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। दरअसल बोकारो स्टील का हॉटस्ट्रिप प्लांट अचानक धुआं से भर गया। जिसके कारण जहरीली गैस के रिसाव की आशंका उत्पन्न हो गई। प्रबंधन की ओर से तुरंत बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। वहीं अस्पताल को भी अलर्ट मोड पर रहने का आदेश जारी किया गया है।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से जहरीली गैस की खबर का खंडन किया गया है। इसके बावजूद प्लांट से धुआं निकलने के कारण लोग परेशान दिखे। धुआं के कारण प्लांट के अंदर से सभी मजदूर और कर्मचारी बाहर भाग निकले। बोकारो स्टील प्लांट की ओर से सभी से आग्रह किया जा रहा है कि अभी कोई भी कर्मी हॉटस्ट्रिप प्लांट की ओर न जाए।
जानकारी के लिए बता दे, बोकारो स्टील प्लांट की ओर से जहरीली गैस रिसाव की खबरों का खंडन किया गया है। प्रबंधन की ओर से आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी गई है कि मिक्स्ड गैस पाइप लाइन जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के री हीटिंग फ़रनेस में गैस सप्लाई की जाती है, उसमें आज सुबह पहले से ही तय प्रोग्राम के अनुसार मेंटेनस का काम चल रहा था। पाइप लाइन बंद था और इसमें कोई गैस नहीं थी। मेंटेनस के तहत एक उपकरण भी चेंज किया जाना था, जिसके लिए पाइप लाइन में कटिंग और वेल्डिंग का काम हो रहा था। पाइप लाइन बंद था और इसमें कोई गैस नहीं थी। मेंटेनस के तहत एक उपकरण भी चेंज किया जाना था, जिसके लिए पाइप लाइन में कटिंग और वेल्डिंग का काम हो रहा था। वेल्डिंग से निकलने वाले चिंगारी से पाइप लाइन के अंदर जमा नेप्था और सल्फर जमा होता है, जो ज्वलनशील होता है। उसमें आग पकड़ ली और काफ़ी धुआं निकल आया। ये धुआं पाइप लाइन के माध्यम से हॉट स्ट्रिप मिल तक फ़ैल गया। इस कारण थोड़े समय के लिए अफरा तफरी हुई।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें