मध्य प्रदेश के सागर जिले में रेत रफ्तार का कहन देखने मिला है। मीडिया की माने तो, जहां ट्रक ने श्रद्धालु से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ऑटो सवार श्रद्धालु सोमवती अमावस्या पर नर्मदा नदी में स्नान करने जा रहे थे। फिलहाल, सभी घायलों को इलाज अस्पताल में जारी है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना नेशनल हाईवे-44 पर स्थित राजोल चौराहे की है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को पीछे से जबदस्त टक्कर मार दी और ऑटो पलट गया। जिससे ऑटो सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। जबकि इस दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की माैत हो गई और अन्य 15 लोग घायल हो गए। हैरान वाली बात यह है कि ऑटो सवार हेमा वासुदेव और उसके बेटे दिग्विजय और बेटी माधवी को एक खरोंच तक नहीं आई। घटना की जानकारी मिलते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां घायलों को प्राथमिक इलाज के देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे