प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीलीभीत के ड्रमंड इंटर कॉलेज मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत से भाजपा ने वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। प्रधानमंत्री तराई के इस जिले से आसपास की लोकसभा सीटों का भी चुनावी गणित साधेंगे। पीलीभीत के आसपास वाली सीटों में बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और लखीमपुर व धौरहरा सीटें शामिल हैं।
मीडिया की माने तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रमंड कॉलेज के ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कॉलेज से 2 किमी दूर मोमिनगंज गांव में हेलीपैड बनाया गया है। जहां करीब 10:55 पर उनका हेलिकॉप्टर लैंड करेगा। यहां से पीएम मोदी का काफिला सीधे ड्रमंड कॉलेज पहुंचेगा। पीएम की जनसभा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर रूट डायवर्जन कर दिया गया है। पीएम के कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार, और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह मंच पर मौजूद रहेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे