राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 196 करोड़ 94 लाख से अधिक टीके लगाये गये हैं। कल 15 लाख 73 हजार से अधिक टीके लगाए गए। इस दौरान 15 हजार नौ सौ 40 संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है और 12 हजार 425 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस समय 91 हजार 779 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव पांच-आठ प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में बीस मरीजों की कोविड से मौत हुई है ।
courtesy newsonair