असम और मेघालय में वायुसेना का बाढ़ राहत अभियान जारी है। वायुसेना ने 21 जून से अब तक इन राज्यों में 74 उड़ानें भरी और 253 लोगों को बचाया। मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान के तहत 200 टन से अधिक राहत सामग्री भी गिराई गई। इस अभियान में वायुसेना ने कई विमान और हेलिकाप्टर तैनात किए हैं।
courtesy newsonair