AAP को एक और झटका, दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने दिया इस्तीफा

0
57

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद  ने अपने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया है। आज 10 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने इस बात की घोषणा की। राज कुमार आनंद ने AAP पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पार्टी और के सभी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान किया है।

बता दें कि, राज कुमार आनंद एक व्यापारी है। 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में उन्होंने पटेल नगर सीट से चुनाव लड़ा था। इस सीट पर आनंद ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश रत्न को भारी मार्जिन से मात दी थी। इसके बाद दिल्ली सरकार में राज कुमार आनंद को समाज कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। पिछले साल उनके घर ED के छापे भी पड़े थे।

आप को बताया दलित विरोधी

मिली जानकारी के अनुसार, इस्तीफा देने के बाद, पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद  ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने पार्टी को दलित विरोधी बताया। आनंद ने पार्टी पर सिर्फ बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की बात करने, पर उस पर अमल ना करने का आरोप लगाया। आनंद ने कहा- इस पार्टी में दलित विधायक, पार्षद और मंत्री का कोई सम्मान नहीं है। इनके अग्रणी नेताओं और संगठनों में कोई दलित नहीं है। ऐसे हालात में सभी दलित अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here