Motorola G04s स्मार्टफोन 10 हजार रुपये की रेंज में ग्‍लोबली हुआ लॉन्‍च

0
109

Motorola ने हाल ही में अपनी ‘जी’ सीरीज का नया स्मार्टफोन Moto G04s टेक मंच पर पेश किया था। मोबाइल की लुक और स्पेसिफिकेशन्स तो कंपनी द्वारा पहले ही बता दी गई थी, वहीं आज मोटो जी04एस प्राइस भी सामने आ गया है। यह मोटोरोला फोन लो बजट सेग्मेंट में लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 10,000 रुपये के करीब है।

Moto G04s प्राइस

Moto G04s स्मार्टफोन जर्मनीमें लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल 4GB RAM + 64GB Storage सपोर्ट करता है जिसका रेट EUR 119 है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 10,650 रुपये के करीब है। जर्मनी में Moto G04s Concord Black, Satin Blue, Sea Green और Sunrise Orange कलर में बिकेगा। उम्मीद कर सकते हैं कि मोटोरोला इस सस्ते स्मार्टफोन को इंडिया में जल्द लॉन्च कर देगी।

Moto G04s स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : मोटो जी04एस 1612 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह पंच-होल स्टाइल डिस्प्ले है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Moto G04s के बैक और फ्रंट दोनों पैनल्स पर सिंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा की बात करें तो यहां एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

परफॉर्मेंस : मोटो जी04एस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित माययूएक्स पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें यूनिसोक टी606 ऑक्टाकोर प्रोसेसर ​मौजूद है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी : Moto G04s 4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में 4जीबी वचुर्अल रैम भी दी गई है जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 8जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। मोबाइल में 64जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए मोटोरोला स्मार्टफोन मोटो जी04एस में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी के साथ ही फोन में 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है।

अन्य फीचर्स : मोटो जी04एस water-repellent डिजाइन पर बना है। इसमें NFC, 3.5mm jack, Bluetooth 5.0, 4G VoLTE, dual SIM और Dolby Atmos speaker भी दिया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here