कोरियन सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रसिद्ध के-पॉप गायिका पार्क बो-रैम का निधन हो गया है। उन्होंने महज 30 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। गायिका की मौत की खबर की पुष्टि उनकी एजेंसी XANADU ने की है।एजेंसी ने बयान जारी कर बताया कि पार्क की 11 अप्रैल को अचानक निधन हो गया। हालांकि, अभी तक उनके निधन का कारण सामने नहीं आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब पार्क का निधन हुआ, उस वक्त वह अपनी एक दोस्त के घर पार्टी कर रही थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह पार्टी के बीच में बाथरूम गई, लेकिन बहुत देर तक वापस नहीं लौटीं। एक दोस्त ने जाकर देखा तो वह बेहोश मिलीं, जिसके बाद उन्हें तुरंत हन्यांग यूनिवर्सिटी गुरी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
South Korean singer Park Bo Ram has died, XANADU Entertainment confirms. She was 30.
Story soon on https://t.co/ApC1ZbhTmq. pic.twitter.com/3yoF1uY7el
— Inquirer (@inquirerdotnet) April 12, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें