हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 793 अंक की गिरावट के साथ 74,244 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 234 अंक की गिरावट है, ये 22,519 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिल रही है।
मीडिया की माने तो, आज के कारोबार में डिविज लैब 1.09 फीसदी, बजाज ऑटो 0.66 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.49 फीसदी, टीसीएस 0.42 फीसदी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.36 फीसदी, नेस्ले 0.34 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.18 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। गिरने वालों में सन फार्मा 3.99 फीसदी, मारुति सुजुकी 3.28 फीसदी, पावर ग्रिड 2.58 फीसदी, टाइटन 2.48 फीसदी, ओएनजीसी 2.32 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
बता दें कि, दोपहर बाद शेयर बाजार में आई तेज गिरावट से कोई भी सेक्टर बच नहीं सका। बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के साथ ही हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर्स भारी गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें