विधानसभा के उपाध्यक्ष ने शिंदे गुट के 16 विधायकों को नोटिस जारी किया

0
212

महाराष्‍ट्र विधानसभा के उपाध्‍यक्ष नरहरि जिरवाल ने एकनाथ शिन्‍दे गुट के सोलह शिवसेना विधायकों को नोटिस जारी किए हैं। शिवसेना सांसद अरविन्‍द सावंत, अनिल देसाई और सुभाष देसाई ने इन विधायकों को अयोग्‍य घोषित करने की मांग की थी। इस मांग पर स्‍वत् संज्ञान लेते हुए श्री जिरवाल ने इन विधायकों से अगले 48 घंटे में यानि सोमवार शाम साढे पांच बजे से पहले नोटिस का जवाब देने को कहा है। उन्‍होंने कहा कि नोटिस का जवाब देने में विफल रहने पर बागी विधायकों के विरूद्ध आवश्‍यक कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, असंतुष्‍ट विधायक दीपक केसरकर ने कहा है कि वे अजय चौधरी को सदन में समूह का नेता नियुक्‍त करने और नोटिस जारी करने के कदम को न्‍यायालय में चुनौती देंगे।

 

इससे पहले दिन में विद्रोही विधायकों ने श्री एकनाथ शिन्‍दे के नेतृत्‍व में गुवाहाटी में अगले दौर की बैठक की। सूत्रों ने बताया कि वे अपने गुट का किसी के साथ विलय नहीं करेंगे और बालासाहब ठाकरे की हिन्‍दुत्‍व की विचारधारा को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सूत्रों ने बताया कि शिन्‍दे गुट के पास दो तिहाई बहुमत है और वे अभी भी शिवसेना में है। गुट के 38 विधायकों ने महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री, गृहमंत्री और पुलिस महानिदेशक को राज्‍य में उनके परिवारों की सुरक्षा हटाने का आरोप लगाते हुए पत्र लिखा है। इस बीच, गुवाहाटी में विद्रोही विधायकों के होटल की सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढा दी गई है।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here