मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। सीकर जिले के फतेहपुर में तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी। हादसे के तुरंत बाद ट्रक और कार में आग लग गई। चूंकि हादसे के बाद कार ट्रक के पीछे फंस गई थी। ऐसे में कार में सवार कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल सका। आग लगने से कार में सवार 7 लोग जिंदा जल गए। जलने वालों में दो बच्चे भी बताए जा रहे हैं।
मीडिया की माने तो, यह भीषण सड़क हादसा फतेहपुर से गुजर रहे चूरू सालासर हाईवे पर हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक फतेहपुर में चूरू सालासर हाईवे पर बने एक पुलिया का नाम आशीर्वाद पुलिया है। इस पुलिया के ऊपर तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। ट्रक में रूई भरी हुई थी। ट्रक यूपी का बताया जा रहा है। हादसे के बाद पहले कार में आग लगी और फिर ट्रक में भरी रूई ने भी आग पकड़ ली। आग लगने के कारण हादसे के बाद स्थानीय लोग कार में फंसे लोगों को बाहर नहीं निकाल पाए।
बता दें कि, सूचना मिलने के तुरंत बाद फतेहपुर कोतवाली थाना प्रभारी सुभाष बिजारणिया मौके पर पहुंच। फतेहपुर, रामगढ और लक्ष्मणगढ़ से फायर ब्रिगेड की दमकलें भी मौके पर आई। करीब डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक कार सवार 7 लोग जिंदा जल गए। एसडीएम दमयंती कंवर, डिप्टी एसपी रामप्रताप विश्नोई और फतेहपुर थाना प्रभारी मुनेशी मीणा भी मौके पर आए। क्रेन की मदद से ट्रक में फंसी कार को निकाला गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कार में फंसे लोगों को निकाला जो बुरी तरह जल गए थे। पुलिस मृतकों की पहचान के प्रयास कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें