मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दोपहर करीब 12 बजे तिहाड़ जेल में आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। मुलाकात से पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुलाकात में किसी भी तरह का वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं होगा। जेल मैन्युअल के आधार पर मुलाकात होगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों, दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस के बीच बैठक हुई थी। इसमें केजरीवाल के साथ मान की मुलाकात के दौरान सुरक्षा उपायों को लेकर चर्चा हुई। तिहाड़ जेल के महानिदेशक संजय बेनीवाल के नेतृत्व में हुई बैठक में एडीजी पंजाब पुलिस एके पांडेय और एक एसीपी स्तर के अधिकारी मौजूद थे।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला कांड में आरोपी सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। आज जहां उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर सुनवाई होनी है तो वहीं दोपहर 12 बजे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनसे तिहाड़ जेल में मुलाकात करेंगे। मान और केजरीवाल की तिहाड़ जेल में मुलाकात कई मायनों में अहम है। पहले ही भगवंत मान आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के साथ जेल में केजरीवाल से मुलाकात करने वाले थे लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। अब तिहाड़ जेल प्रशासन ने पंजाब सीएम भगवंत मान की मुलाकात को लेकर नया शेड्यूल जारी किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें