मप्र: मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को भोपाल के स्टेट मीडिया सेंटर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पत्रकारवार्ता करते हुए बीजेपी के मेनिफेस्टो पर चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, हमने 10 साल में अपनी हर घोषणा को संकल्प में बदला और उन्हें पूरा भी किया है। मोदी सरकार गारंटी की भी गारंटी देती है। गारंटी की भी गारंटी व्ही दे सकता है जो जिसके अंतर्मन में इसका भाव हो।
जानकारी के मुताबिक, सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 साल में जिस भी सेक्टर में काम शुरू किया उन्हें पूरा किया है। हमने भी उनके कामों को आगे बढ़ने का काम किया है। दिल्ली में जारी संकल्प पात्र में कहा गया है कि, हर गरीब को पक्का घर मिलेगा चाहे शहरी हो या ग्रामीण। इससे मध्यप्रदेश के लोगों को भी फायदा होगा। मैं ऐसे बहुत से उदाहरण दे सकता हूँ। मेरे ही गृह क्षेत्र का उदाहरण ले लीजिए। उज्जैन में सात हजार से ज्यादा शहरी आवास दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, उज्जैन को पहले मिल की नगरी भी कहा जाता था लेकिन मिल बंद हो गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को नया जीवन दान दिया है। संकल्प पत्र में हमारे अपने टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही गई है। मैं पर्यटन के क्षेत्र में काम कर चुका हूँ। टूरिज्म के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। चीता प्रोजेक्ट के बाद तो मध्यप्रदेश में पर्यटन का महत्त्व भी बढ़ जताया है। बाबा महाकाल लोक बनने के बाद तो मध्यप्रदेश ने इस क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाईं है।
बता दें कि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, भाजपा ने संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगे थे। इसके लिए पूरे प्रदेश में 1100 पेटियां रखी गई थी। पूरे मध्यप्रदेश में 26 हजार सुझाव मिले। मध्यप्रदेश के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त इलाज दिए जाने का सुझाव दिया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें