मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसकी चपेट में आकर तीन महिलाओं की मौत हो गई है। इस दौरान एक पिकअप वैन और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रातू चट्टी इलाके में हुआ।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रातू पुलिस थाने के निरीक्षक शशिभूषण चौधरी ने कहा कि महिलाएं चैती छठ त्योहार के मौके पर सूरज को अर्घ्य देने किसी तालाब या गंगा घाट की ओर जा रही थीं। रास्ते में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद तीनों महिलाओं की मौके पर मौत हो गई।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, झारखंड की रांची में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, मामला जिले के रातू चट्टी इलाके का है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह महिलाएं चैती छठ त्योहार के मौके पर सूरज को अर्घ्य देने किसी तालाब या गंगा घाट की ओर जा रही थीं। इस दौरान एक पिकअप वैन और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मृतक महिलाओं की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें