गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार मादक पदार्थों पर पूर्ण अंकुश लगाने की नीति पर काम कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ और तस्करी निषेध दिवस पर श्री शाह ने भारत को नशीले पदार्थों से मुक्त बनाने का प्रधानमंत्री का संकल्प पूरा करने के प्रयासों के लिए मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो, गैर सरकारी संगठनों और इनसे जुड़े कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह समस्या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती है। गृह मंत्रालय ने इसके खिलाफ समन्वित और संस्थागत संघर्ष शुरू किया है, लेकिन पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए जन भागीदारी जरूरी है। उन्होंने लोगों से मादक पदार्थ मुक्त भारत का संकल्प पूरा करने में योगदान की अपील की।
courtesy newsonair