Lok Sabha 1st Phase Election: बस्तर कल से मतदान शुरु

0
47

बस्तर, छत्तीसगढ़। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान 19 अप्रैल को होना है। इसको लेकर चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। बस्तर बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1961 मतदान केंद्र बनाए गए है जिनमें 96 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील है। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ड्रोन से नजर रखी जाएगी। मतदान के लिए यह समय किया गया तय
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र की अलग-अलग विधानसभाओं में मतदान के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा.
मीडिया सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार,बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से दोपहर पांच बजे तक मतदान होगा. जगदलपुर क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें दोनों समय सारणी में मतदान किया जाएगा. जगदलपुर के 72 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक, जबकि 175 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से दोपहर पांच बजे तक मतदान होगा.
बस्तर लोकसभा सीट में कुल 14,72,207 मतदाता हैं. जिनमें 7,00,476 पुरुष, 7,71,679 महिला और 52 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 2019 की तुलना में यहां 6.84 प्रतिशत मतदाताओं की वृद्धि हुई है, पिछले चुनाव में यहां कुल 13,77,935 मतदाता थे. इस क्षेत्र में बनाए गए प्रति मतदान केंद्रों में औसतन मतदाताओं की संख्या 870 है. चुनाव आयोग के मुताबिक, पिछले लोकसभा चुनाव में बस्तर सीट में कुल 66.04 प्रतिशत मतदान हुआ था.
क्षेत्र में कुल 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 191 मतदान केंद्रों को संगवारी, 8 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित, 36 युवाओं द्वारा संचालित और 42 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. इसके अलावा कुल 219 मतदाताओं को घर-घर जाकर डाक मतपत्र द्वारा मतदान कराया गया है. जिनमें 135 मतदाता 85 वर्ष आयु से ज्यादा के हैं, जबकि 84 मतदाता दिव्यांग हैं. इसके साथ ही चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के 2188 डाक मतपत्र भी प्राप्त हुए हैं. बता दें कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 जिले हैं. बस्तर जिले में 43 क्रिटिकल और 40 वल्नरेबल मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुकमा में 28 क्रिटिकल मतदान केंद्र, बीजापुर में 67 क्रिटिकल मतदान केंद्र, कोंडागांव में 3 क्रिटिकल मतदान केंद्र, नारायणपुर में 24 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं दंतेवाड़ा में 31 क्रिटिकल मतदान केंद्र और 21 वल्नरेबल मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Image Source: Social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here