छत्तीसगढ़: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर में यूबीजीएल का Cell दुर्घटनावश ब्लास्ट (UBGL Cell Blast) हो गया। इससे ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। चुनाव ड्यूटी के लिए जवान निकले थे तभी यह हादसा हो गया। इस हादसे में घायल हुए जवान को प्राथमिक उपचार देने के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उचित इलाज के दिए निर्देश-
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को बस्तर में मतदान के बीच हुए UBGL Cell Blast पर दुःख जताया है। इसके साथ ही सीएम विष्णुदेव साय ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट साझा कर कहा है कि बस्तर लोकसभा में जारी मतदान के बीच बीजापुर में UBGL ब्लास्ट होने से मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे एक जवान के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। घायल जवान के उचित और उच्च स्तरीय इलाज के निर्देश दिए हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर है। जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
बस्तर लोकसभा में जारी मतदान के बीच बीजापुर में UBGL ब्लास्ट होने से मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे एक जवान के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है।
घायल जवान के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर है। जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 19, 2024
News source: Social Media
Image source: ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें