मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ओडिशा के झारसुगुड़ा में कल शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 50 यात्रियों को लेकर जा रही नाव महानदी में पलट गई। इस घटना में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। जो लोग लापता थे, उनके शव मिले हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना झारसुगुड़ा के लखनपुर ब्लॉक के अंतर्गत सारदा के पास महानदी नदी में हुई है। यहां एक नाव बच्चों और महिलाओं को लेकर जा रही थी, जो किसी कारण से पलट गई। इस घटना में 7 लोगों की मौत हुई है। नाव जैसे ही पलटी, वैसे ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। रोने-चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं स्थानीय मछुआरों को भी घटना की खबर लग गई। स्थानीय मछुआरों ने तुरंत अपने स्तर से लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, डीजी फायर सुधांशु सारंगी ने बताया कि सूचना के बाद रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया था। रेस्क्यू अभियान स्कूबा गोताखोरों की मदद से चलाया गया। दो स्पेशलिस्ट स्कूबा गोताखोरों को पानी के नीचे कैमरों के साथ भेजा गया। रेस्क्यू के लिए झारसुगुड़ा के लिए भुवनेश्वर से टीम भेजी गई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें