टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज भारत में फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन लॉन्च करने की घोषणा की है। फॉर्च्यूनर वर्तमान में फुल-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और इसका मुकाबला एमजी ग्लॉस्टर से है, जिसे आने वाले महीनों में नया रूप दिया जाना है। इसके कट्टर प्रतिद्वंद्वी, फोर्ड एंडेवर के भी जल्द ही सीबीयू मार्ग के माध्यम से वापसी की उम्मीद है। टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन की बुकिंग भारत में शुरू हो गई है क्योंकि इसे देश भर में अधिकृत टोयोटा डीलरशिप के माध्यम से या ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आरक्षित किया जा सकता है।
एक्सटीरियर और इंटीरियर में किया यह बदलाव
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन को काले और सफेद ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम में पेश किया है। इसमें फ्रंट और रियर बंपर स्पॉइलर और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील भी मिलते हैं। गाड़ी में स्पॉइलर सहित कुछ एक्सेसरीज अधिकृत डीलर्स द्वारा स्थापित किए जाएंगे। लेटेस्ट कार में ड्यूल-टोन इंटीरियर है, जिसमें ब्लैक रूफ के साथ सुपर व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ प्लैटिनम पर्ल व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ सिल्वर मेटालिक रंग शामिल हैं। इसके अलावा सीट्स भी ड्यूल-टोन रंग में हैं।
ऐसा है लीडर एडिशन का पावरट्रेन
बता दें कि, लीडर एडिशन 2.8-लीटर डीजल इंजन से लैस है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। ऑटोमैटिक वर्जन 500Nm का टॉर्क और 201bhp की पावर देता है, जबकि मैनुअल वर्जन 420Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। यह डीजल 4×2 वेरिएंट पर आधारित है। ऐसे में इसकी कीमत मौजूदा शुरुआती 35.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है। यह भारतीय बाजार में MG ग्लॉस्टर से मुकाबला करती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें