आंध्र प्रदेश में 13 मई को चुनाव होना है। लोकसभा चुनाव के साथ राज्य चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। वहीं कांग्रेस ने भी मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को जारी इस सूची में 38 उम्मीदवारों के नाम हैं। बता दें कि राज्य विधानसभा चुनावों में कुल 175 निर्वाचन क्षेत्र भी हैं। कांग्रेस ने श्रीकाकुलम से अंबति कृष्णा राव, बोब्बिली से मरिपि विद्यासागर, गजापति नगरम से दोरा श्रीनिवासन को टिकट दिया है।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने इस लिस्ट में 38 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। आंध्र प्रदेश विधानसभा में 175 सीटें हैं। इससे पहले पार्टी 12 कैंडिडेट्स के नाम घोषित किए थे। यह विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की दूसरी लिस्ट है। इस तरह कांग्रेस अब तक 50 उम्मीदवार उतार चुकी है। अभी उसे 125 और सीटों पर प्रत्याशी उतारने हैं।
Congress releases a list of 38 candidates for the Assembly Elections in Andhra Pradesh pic.twitter.com/SBRLjqY3uY
— ANI (@ANI) April 22, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें