मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरी भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। मीडिया की माने तो, सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव शाजापुर पहुंचे। वे सीएम बनने के बाद पहली बार यहां आए हैं। उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देवास-शाजापुर संसदीय सीट से भाजपा के सांसद प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी के समर्थन में शाजापुर पहुंचे। यहां उन्होंने आमसभा को संबोधित किया और संबोधित करने के बाद महेंद्र सिंह सोलंकी का नामांकन पत्र दाखिल करने कलेक्टर परिसर पहुंचे। मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉक्टर मोहन यादव पहली बार शाजापुर यात्रा पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा। उन्होंने जगह-जगह मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी के समर्थन में शाजापुर पहुचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को जमकर कोसा ओर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सबसे ज्यादा समय देश चलाया, लेकिन एक भी देश हित का काम नहीं किया। उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी कहा कि आज सब लोग राम-राम लिख रहे हैं, जब राम मंदिर बनकर तैयार हुआ था तब यही कांग्रेसी उसका निमंत्रण तक स्वीकार नहीं कर रहे थे। राहुल गांधी को भी उन्होंने पप्पू शब्द से संबोधित किया है।
इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि कांग्रेस के झंडाबरदार जिनको लोग पप्पू जी कहते हैं और भी पता नहीं क्या-क्या नाम देते हैं। बड़े बेशर्मी के साथ बोलते हैं हमारी सरकार बनाओ एक झटके में गरीबी दूर करुंगा। ग से गरीबी का शब्द भी तुम्हें मालूम है..? आपकी मम्मी जी ने सरकार चलाई गरीब दूर नहीं हुई। आपके पिता जी ने सरकार चलाई गरीबी दूर नहीं हुई। आपने 55 साल तक सरकार चलाई, गरीबी दूर नहीं हुई। अब आप कह रहे हो कि गरीबी दूर कर दूंगा। इन चुनावों ने एक बार तुम्हारी सरकार धराशायी की थी। तब आपकी सीटें 115 रह गईं। दूसरी बार बात नहीं माने, ऊटपटांग की बात करते थे, तो 2019 में केवल एक बस (52 सीटर) की सवारी रह गई। अभी ये हाल है कि टैम्पों के भी नहीं बचे..। जब नरेंद्र मोदी जी सरकार बनाने जा रहे थे तो कांग्रेस के लोग चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे कि मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो देश में दंगे हो जाएंगे, देश के मुसलमानों को पाकिस्तान जाना पड़ेगा। कांग्रेस ने हिंदु-मुसलमानों का लड़ाने का काम किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें