Reliance Q4 Results: रिलायंस का सालाना मुनाफा रिकॉर्ड ₹69,621 करोड़ हुआ, ₹10 प्रति शेयर का लाभांश देने का ऐलान

0
67
Reliance Q4 Results: रिलायंस का सालाना मुनाफा रिकॉर्ड ₹69,621 करोड़ हुआ, ₹10 प्रति शेयर का लाभांश देने का ऐलान
Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त हुई तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा लगभग स्थिर रहते हुए 18,951 करोड़ रुपये रहा। वहीं, वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का सालाना मुनाफा रिकॉर्ड 69,621 करोड़ रुपये रहा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिलायंस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी की सालाना आय 2.6% बढ़कर 1,000,122 करोड़ रुपये हो गई है। इस दौरान कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 16.1% बढ़कर 1,78,677 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध मुनाफा 20,000 करोड़ रुपये को पार कर गया। वहीं, रिलायंस रिटेल का शुद्ध लाभ भी 10,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। अपनी चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान के साथ कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने का भी ऐलान किया है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि वह सही समय पर लाभांश के भुगतान की तारीख की घोषणा करेगी। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी पहले ही 9 रुपये प्रति शेयर के लाभांश का भुगतान कर चुकी है। कंपनी ने अपनी फाइलिंग में कहा है कि लाभांश का भुगतान शेयरधारकों से मंजूरी मिलने के अधीन होगा।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष की मार्च तिमाही की तुलना में इस साल 31 मार्च 2024 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा दो प्रतिशत कम होकर 18,951 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान अवधिक में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 19,299 करोड़ रुपये था। कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च 2024 को समाप्त हुई तिमाही में परिचालन से कंपनी का राजस्व 11% बढ़कर 2.4 लाख करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह 2.16 लाख करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर कंपनी के EBITDA में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। सालाना आधार पर 14% की वृद्धि के साथ यह मार्च 2024 को समाप्त हुई तिमाही में 47,150 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वही, EBITDA मार्जिन 50 आधार अंक बढ़कर 17.8% पर पहुंच गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here