उत्तराखंड: सूबे में तपिश बढ़ते ही आग की घटनाएं भी बढ़ गई है, जहां पहाड़ों में कई जगह पर जंगल धधक रहे हैं तो वहीं आग लगने की घटनाएं भी बढ़ गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी कड़ी में हल्द्वानी के नैनीताल रोड के पास अंबिका बिहार कॉलोनी में एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ही आग भीषण रूप से फैल गई। जिससे 3 मंजिला भवन भी आग की चपेट में ले लिया। जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, नैनीताल रोड के अंबिका विहार कॉलोनी के पास हेमंत शाह नाम के व्यापारी हैं। जिनका रेडीमेड कपड़े का काम है। उन्होंने घर पर गोदाम भी बना रखा था। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उधर, आग लगने की सूचना मिलने पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जहां पर टीम ने तीन मंजिला भवन में लगी आग पर बमुश्किल काबू पाया।
#WATCH हल्द्वानी, उत्तराखंड: अंबिका विहार कॉलोनी में एक कपड़ा गोदाम में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/wLPqHYc8CN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें