मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम 24 अप्रैल को दोपहर चार बजे जारी करेगा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश (MPBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान हाई स्कूल (कक्षा 10) और हायर सेकेंड्री (कक्षा 12) के पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए इस साल 5/6 फरवरी से 20 मार्च 2024 तक आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज यानी बुधवार, 24 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि, माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम की तारीख की घोषणा कर दी है। दोनों ही कक्षाओं के परीक्षा परिणाम 24 अप्रैल यानी बुधवार को शाम 4 बजे जारी होंगे। इसकी बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 17.50 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं पर जाकर अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक परिणाम देख सकेंगे। इस बार 10वीं की परीक्षा 2024 में 5 फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी 2024 तक चली थी, वहीं 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च को समाप्त हो गई थी। इस साल 12वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र-छात्राएं और 10वीं की परीक्षा में 7,48,238 छात्राएं शामिल हुईं। पिछले साल एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 55.28 प्रतिशत और 10वीं कक्षा के परिणाम 63.29% रहे थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें