मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात में मूसानगर के अकबराबाद के पास मिनी ट्रक व ट्रक भिड़ंत में तीन युवकों की जान चली गई। तीनों ही मिनी ट्रक में घाटमपुर जाने को भोगनीपुर से सवार हुए थे। घाटमपुर के नौबस्ता पश्चिमी वार्ड एक निवासी 28 वर्षीय सुलखान, वहीं का नौबस्ता पूर्वी वार्ड 17 निवासी 26 वर्षीय राहुल व कानपुर बिधनू का छत्तापुरवा निवासी 32 वर्षीय अजय चप्पल का फेरी लगाकर बिक्री का काम करते थे। वह लोग बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे भोगनीपुर से घाटमपुर जाने को मिनी ट्रक में सवार हुए थे।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, मूसानगर के अकबराबाद के पास पहुंचे थे की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर से मिनी ट्रक की केबिन क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर लोग फंस गए। दुर्घटना में तीनों की मौत हो गई, जबकि मिनी ट्रक चालक निजाम व एक अन्य रामबाबू घायल हो गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया और शव को बाहर निकाला। मूसानगर एसओ दिनेश गौतम ने बताया की ट्रक चालक फरार हो गया है। तहरीर पर मुकदमा किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें