मध्य प्रदेश: राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रोड-शो किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर भरी संख्या में लोगों की उपस्तिथि उत्साह के साथ थी। इस रोड-शो में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उनके साथ थे।
बैतूल में आयोजित विजय संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोंगों को संबोधित करते हुए आज कहा कि “आपके एक वोट ने विदेशों में भारत का डंका बजा दिया। अब हमारे तीसरे टर्म में भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।”
उन्होंने एक चुनावी सभा में यह भी कहा कि “I.N.D.I अलायंस वाले ‘One Year, One PM’ फॉर्मूला बना रहे हैं। यानी, एक साल एक पीएम, दूसरे साल दूसरा पीएम, तीसरे साल तीसरा पीएम, चौथे साल चौथा पीएम, पांचवें साल पांचवां पीएम। ये पीएम की कुर्सी का भी ऑक्शन करने में लगे हैं।”
पीएम मोदी ने कहा कि “आपके एक वोट ने विदेशों में भारत का डंका बजा दिया। आपके एक वोट ने सीमा पार से हमें आंख दिखाने वाले दुश्मन के होश ठिकाने लगा दिए। आपके एक वोट ने 500 साल के इंतजार के बाद रामलला को भव्य मंदिर में विराजमान कराया।”
News & Image Source: Twitter (@BJP4India)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें