राजस्थान: जैसलमेर के पिथला गांव में गुरुवार सुबह वायुसेना का टोही विमान क्रैश हो गया। मीडिया रिपोर्ट द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन और वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। तेज धमाके की आवाज से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि, यह विमान जासूसी गतिविधियों के ऊपर नजर रखने के काम आता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जैसलमेर के पिथला गांव के पास तेज धमाके के साथ में यह प्लेन क्रैश हुआ है। तेज धमाका सुनकर स्थानीय निवासी क्रैश स्थान पर पहुंचे। प्लेन क्रैश में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर मौजूद वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि, वायु सेवा के टोही विमान में कोई पायलट नहीं होता यह रिमोट से ऑपरेट किया जाता है। सीमावर्ती इलाके में जासूसी गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए इस प्लेन का उपयोग किया जाता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें