लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत, देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस दौरान मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने रीवा में और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राजनांदगांव में मतदान किया। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने राजनांदगांव से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा। शर्मा ने कहा- “राजनांदगांव में भूपेश बघेल उम्मीदवार हैं और उनके साथ बहुत सारे विषय जुड़े हैं। उनके शासनकाल में कैसे छत्तीसगढ़ में परिदृश्य बदला, कैसे घोटाले हुए, यह सब जनता के सामने है।” राजनांदगांव से भाजपा के सिटिंग एमपी संतोष पांडे चुनावी मैदान में है। इसके अलावा उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की।
मीडिया की माने तो, दूसरी ओर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने भी रीवा से मतदान किया। रीवा सीट से भाजपा के सिटिंग एमपी जनार्दन मिश्रा चुनावी मैदान में है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा- हमारी लड़ाई 400 सीटों की है। विपक्ष को 50 सीटें भी आ जाए तो बहुत हैं। इसके अलावा उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने, भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की।
बता दें कि, आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की 6 और छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव है। मध्य प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद सीट पर चुनाव है। वहीं छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट पर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें